श्रमिक नहीं प्रदेश की धड़कन हैं, बन्धन में नहीं रहने दिया
प्रशासन ने दिखाई संवेदनशीलता, सकुशल लाये और घर पहुंचाया
परिवार में खुशियाँ छाई
बक्सवाहा/छतरपुर जिले के बक्स्वाहा के ग्राम धरमपुरा के 35 श्रमिक जिन्हें नोएडा में बंधक बनाकर काम करवाया जा रहा था।मामला संज्ञान में आते ही कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने नोएडा में प्रशासनिक स्तर पर बात कर सभी को बन्धन से मुक्त करवाया। जिसमें 12 बच्चें, 07 महिलाएं भी शामिल हैं सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए श्रम विभाग की मदद से इन्हें देर रात सकुशल इनके घर पहुंचाया गया।
No comments