ads header

Breaking News

थाना लवकुशनगर पुलिस की बड़ी सफलता - अवैध विस्फोटक सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सचिन शर्मा के दिशानिर्देशन में श्री मान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  विक्रम सिंह एवं श्रीमान एस डी ओ पी महोदय पी एल प्रजापति के मार्ग दर्शन  में लवकुश नगर पुलिस ने अवैध विस्फोट सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। दिनांक 07/10/2021 को सुबह 05.00 बजे दौरान भ्रमण पुलिस को मुखबिर द्वारा एक काले रंग की महिन्द्रा XUV 500 गाडी में अवैध रुप से विस्फोटक परिवहन कर मोहबा की तरफ ले जाने के संबंध में सूचना मिली थी जो सूचना पर पुलिस ने बाँस पहाडी आर टी ओ बैरीयल पर वाहनो की सघन चेकिंग शुरु कर की थी। दौरान चैकिंग लवकुशनगर नगर की तरफ से एक काले रंग की महिन्द्रा XUV 500 गाडी क्र MP04-CK-2640 आती दिखी जिसे पुलिस के द्वारा  रोके जाने पर गाडी में तीन लोग उतरकर भाग गए जिसे पुलिस ने चारो तरफ से घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया जिसमें पुलिस ने आरोपी अंकित रैकवार पिता कल्लू रैकवार नि. कबरई और बलबीर पिता मुन्ना रैकवार नि. धवा थाना वंशिया को हिरासत में लिया। पुलिस ने महिन्द्रा गाड़ी की तलाशी ली जिसमें  20 कार्टून BELOX -10 EXPLOSIVE के निकले जो आरोपीगण से पूछताछ करने पर विस्फोटक ले जाने के संबंध में दस्तावेज नहीं पाए गए। जो अवैध विस्फोटक को जप्त किया गया व आरोपी अंकित रैकवार, बलबीर रैकवार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां माननीय न्यायालय द्वारा आऱोपीगणो को जेल भेज दिया गया। 


 इस पूरी कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश कुमार साहू थाना प्रभारी लवकुशनगर,उपनिरी नरेन्द्र शर्मा,उप निरी महेश पाण्डेय,आर.1065 शुभम सेन , आर.1233 रविन्द्र राजपूत ,आर. 69 अंकित उपाध्याय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



No comments