ads header

Breaking News

आगामी त्यौहारों के मद्देनजर थाना महाराजपुर में हुई शांति समिति की बैठक*

 आगामी त्यौहारों को शांति और सौहार्द्र से मनाने के संबंध में थाना परिसर महाराजपुर में शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि तहसीलदार महाराजपुर सुनील वर्मा थाना प्रभारी जेडवाय खान विधुत विभाग से ओआइसी विवेकराज तिवारी सहित समस्त पुलिस अमला राजस्व अमला नगरपालिका अधिकारी पत्रकार बंधु सभी धर्म समुदाय के लोग गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

बैठक में तहसीलदार सुनील वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि त्यौहारों को शांति पूर्वक कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाएं नवरात्रि में दुर्गा पंडाल की साइज़ 15/45 निर्धारित रखी जाएगी एवं पंडालों में समीति के सदस्यों की उपस्थिति 24 घंटे 9 दिन अनिवार्य रहेगी मूर्तियां किसी नय स्थान पर नहीं रखीं जाएंगी एवं पंडालों को ऐसे स्थान पर न लगाया जाए जहां विधुत के तार ऊपर से निकले हों एवं यातायात वाधित न हो और कोई भी गैरकानूनी काम जुआ शराब न हो स्वच्छता साफ-सफाई इसका विशेष ध्यान रखा जाए अन्यथा समीति जिम्मेदार होगी एवं समीति सदस्यों पर कार्यवाही होगी डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे लाउडस्पीकर 45 डेसीमल पर ही बजाए जाएंगे मूर्ति विसर्जन चिंहित स्थान पर पूर्व सूचना अनुसार अधिकतम 10 लोगों के साथ किया जाएगा जिसमें बच्चों एवं वृद्धों का प्रतिबंधित रहेगा समीतियों की जानकारी सदस्यों द्वारा स्वयं थाने में भेजी जाएगी



No comments