पुलिस लाइन छतरपुर में मनाया गया पुलिस शहीद स्मृति दिवस
आज 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन जिला छतरपुर में शहीद परेड का आयोजन किया गया जिसकी कमान रक्षित निरीक्षक श्री कैलाश पटेल द्वारा की गई।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक महोदय एवं कलेक्टर महोदय उपस्थित रहे जिन्हें परेड द्वारा सलामी दी गई।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी पुलिस शहीदों के नामों का उदभोदन किया गया और राष्ट्र के प्रति उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया। उसके पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय, कलेक्टर महोदय एवं उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए गए और परेड द्वारा सलामी देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
ज्ञात हो प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस जवानों की शहादत को सम्मान देने के लिए याद करने के लिए पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है उसी कार्यक्रम में में जिला छतरपुर पुलिस लाइन में भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परेड आयोजित की गई।
No comments