ads header

Breaking News

थाना सिविल लाइन ने हत्या के प्रयास के तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

 दिनांक 28 /9/ 21 को फरियादी लाल सिंह निवासी छोटी बगराजन छतरपुर ने रिपोर्ट किया कि दोपहर करीबन 2:00 बजे जावेद अख्तर और जफ्फू के विवादित प्लाट पर खालिद ,शेखू के साथ विवादित प्लाट पर गया था उसी समय जावेद अख्तर के कहने पर रविंद्र सिंह परिहार एवं संतोष राजपूत अपने 15-20 अन्य साथियों के साथ लाठी-डंडे कटटे  लेकर आए और प्लाट पर काम करने से मना करने की बात को लेकर लाठी-डंडे फावड़े से मारपीट करने लगे तथा कटटो से फायर किए जो लाल सिंह के पैर में शेखू के पैर में छर्रे लगे फावड़े से सिर में चोट आई है रिपोर्ट पर अप क्र 583/  21 धारा 294, 323, 307, 147, 148 ,149 ताहि25/27 आर्म्स अधि कायम  कर विवेचना लिया गया

पुलिस द्वारा किया गया प्रयास

घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाइन पुष्पेंद्र मिश्रा वह थाना प्रभारी सिटी कोतवाली संजय बेदिया व दोनों थाना की टीम ने मिलकर अथक प्रयास करते हुए आज दिनांक 7:10 21 को घटना में प्रयुक्त आला जर्ब जप्त कर तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया

नाम आरोपी 1 शिवम रैकवार पिता पुष्पेंद्र एक बार उम्र 19 साल निवासी बगौता 2. बक्कल उर्फ मिंटू और  अभय  बर्मा नेता श्री राम बाबू वर्मा उम्र 24 साल निवासी चेतगिरी कॉलोनी 3. अश्विनी सक्सेना पिता श्री राम मोहन सक्सैना उम्र 30 साल निवासी चेतगिरी कॉलोनी छतरपुर


No comments