थाना अलीपुरा पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन तथा एसडीओपी नौगांव के मार्गदर्शन में थाना अलीपुरा पुलिस द्वार अंतर्राजिया मोटरसाइकिल चोर गिरोह को किया गया गिरफ्तार, चोरी की चार मोटरसाइकिल को किया गया जप्त
दिनांक 16 10 2021 को थाना प्रभारी अलीपुरा उप निरीक्षक डीडी शाक्य को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी की ग्राम करारा तथा अलीपुरा के कुछ लडको द्वार हरियाणा, दिल्ली उत्तरप्रदेश से मोटरसाइकिल चुरा कर जिला छतरपुर में विभिन्न स्थानों में सस्ते दामों में बेच दी जाती हैं जिसकी तस्दीक पर सूचना को सही पाया गया और थाना प्रभारी द्वारा सूझबूझ से दो व्यक्ति जिनमें शिवम साहू निवासी करारा और नागेंद्र घोष को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिस पर इन दोनो द्वारा बताया गया की हरियाणा दिल्ली तरफ से गाड़ियां चुराकर लाते है कुछ दिन पहले ही 4 गाड़ियां हरियाणा से चोरी करके छतरपुर में बेचने हेतु लाए हैं, जिनके कब्जे से 2 splendar तथा दो डीलक्स कुल 4 मोटरसाइकिल जप्त की गई तथा आरोपी गणों के विरुद्ध इस्तगासा धारा ४१(१—४) crpc 379 IPC का कायम कर गिरफ्तार शुदा आरोपियों को माननीय न्यायालय नौगांव में जेआर पर पेश किया गया।
उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक डीडी शाक्य आरक्षक 1122 रामदास मीणा आरक्षक 992 आशीष पटेल आरक्षक 211 पहाड़ सिंह आरक्षक अशोक आरक्षक राम सिंह जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही
No comments