राजनगर स्कूल में आयोजित हुआ बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम....
राजनगर के मॉडल स्कूल में आज बुंदेलखंड अंचल के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री संतोष कुमार गंगेले के द्वारा " बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ " कार्यक्रम के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ बेटियों के पद पूजन के साथ हुआ । कार्यक्रम के माध्यम से समाजसेवी संतोष कुमार गंगेले के द्वारा आज उपस्थित छात्र छात्राओं को नैतिक शिक्षा के तहत उनमें संस्कारित शिक्षा भी प्रदान की गई एवं वर्तमान परिदृश्य में जिस तरह से बच्चे मोबाइल में उलझे रहते हैं उस उलझन से दूर रहने एवं देर रात तक जागने जैसी बुराइयों से दूर रहने की समझाइश दी गई तथा बच्चों को समाजसेवी संतोष कुमार गंगेले के द्वारा कहा गया कि आप सभी ईमानदारी से अपनी पढ़ाई करें अच्छा पढ़े और आगे बढ़े, साथ ही अपने बेटियों को भी नैतिक शिक्षा प्रदान करते हुए कहा यह पढ़ने-लिखने की उम्र है इसलिए अपना पूरा ध्यान सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर ही लगाएं अच्छा पड़ेंगे तो निश्चित रूप से आप में से ही कोई कलेक्टर, कोई इंजीनियर, कोई डॉक्टर बनेगा इससे ना सिर्फ आप का विकास होगा बल्कि माता-पिता का भी नाम रोशन होगा ।
कार्यक्रम के माध्यम से संस्था के प्राचार्य एवं राज्य स्तरीय अधिमान स्वतंत्र पत्रकार राजीव शुक्ला का भी शांल - श्रीफल देकर एवं पुष्प हार पहनाकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर संस्था के शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे । राजीव शुक्ला पत्रकार खजुराहो
No comments