थाना पीपट पुलिस द्वारा जिला बदर का आरोपी गिरफ्तार
जिला बदर आरोपी महेन्द्र यादव पिता सरजू यादव उम्र 40 साल निवासी ग्राम किशनगढ थाना पिपट जिला छतरपुर (म.प्र.) जिसका श्रीमान् जिला दण्डाधिकारी महोदय छतरपुर के आदेश क्र. पृ.क्र.- 52/जिला बदर/2021 छतरपुर दिनांक 23/08/2021 के पालन मे जिले की सीमाओ के बाहर रहने हेतु आदेश प्राप्त हुआ था जो आरोपी को जिले की सीमा से बाहर छोडा गया था । आज दिनांक 06/10/2021 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी महेन्द यादव अपने गाँव वापिस आकर जंगल मे घूम रहा है । सूचना की तस्दीक की गई जो आरोपी को ग्राम किशनगढ के जंगल से आज दिनांक 06/10/2021 के 13/00 बजे गिरफ्तार किया गया व आरोपी के विरुध्द अप.क्र. 88/21 धारा 188 भादवि व म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया व गिरफ्तार शुदा आरोपी को माननीय न्यायालय बिजावर जे आर पर पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर के मार्गदर्शन एवं श्रीमान् SDOP महोदय बिजावर के नेतृत्व मे थाना पिपट से उनि राजकुमार लिटौरिया थाना प्रभारी पिपट ,सउनि जे पी अहिरवार , कार्यवाहक प्रआर पुरुषोत्तम , आरक्षक उमाशंकर , गौरव, दयाराम , मनोज सैनिक महादेव की अहम भूमिका रही ।
No comments