आजादी के अमृत महोत्सव पर हमारी बेटी हमारा अभिमान मे बेटीयों का किया सम्मान
छतरपुर/शहर की बेटियों ने अपनी प्रतिभा का डंका विभिन्न
क्षेत्रो में स्थापित किया है।
ऐसी बेटियों ने हमारे क्षेत्र की शान बढ़ाई है। हम सबको गौरव है। वह
हमारा अभिमान है। समाजसेवी संस्थाओं द्वारा
स्थानीय आडोटोरियम किशोर सागर तालाब के पास एक भव्य समारोह
कार्यक्रम के हमारे अथिति
मान,शीलेन्द्र सिंह जी।
कलेक्टर छतरपुर।
मान,विवेकराज जी ।डीआईजी
छतरपुर रेंज।
मान, सचिन शर्मा जी
पुलिस अधीक्षक ।
छतरपुर।
मान,टी,आर थापक जी कुलपति,महा,छत्र,विश्व,
छतरपुर।
मान,श्रीराम पांडेय जी।
अधीक्षण यंत्री,एमपीईबी।
छतरपुर।
मान,ओ पी भदौरिया जी।
सीएमओ,नपा,परि,छतरपुर
अथिति जनों की गरिमा मय
आथित्व में बेटी
सुश्री जागृति अवस्थी का
गौरव सम्मान होगा।
जागृति ने यूपीएससी परीक्षा में देश भर में नाम श्रेष्ठतम बनाया है।
आई ए एस टापर
छतरपुर की बेटी
जागृति अवस्थी जी
50, टापर स्टूडेंट्स के जिग्रासित सवालों का उत्तर देकर आईं ए एस बनने की टिप्स देगी।
साथ ही कार्यक्रम मे
अतिथियों द्वारा होने हार
छात्र छात्राओ को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाऐ
जैसे पीएससी
यूपीएससी,की तैयारियों के लिए अपने अनुभवों के
सुपर टिप्स
इस अवसर पर सिविल जज मे चयनित श्वेता अवस्थी।
का सम्मान
साथ ही शहर की बेटियां जिन्होंने कठिन परिश्रम से
सी ए की परीक्षा में सफलता हासिल की है वह
सुश्री प्राची अग्रवाल।
सुश्री ऐश्वर्या अग्रवाल है। उक्त बेटियों का
बेटी गौरव सम्मान किया
यह आयोजन समाजसेवी शंकरलाल सोनी
संस्था चरण पादुका सेवा समिति स्वतन्त्रता सैनानी उत्तराधिकारी संघ।
विपिन अवस्थी।
संगमसेवालय।
लालचन्द्र लालवानी।
छत्रसाल व्यापारी संघ
हरि प्रकाश अग्रवाल।
संरक्षक अग्रवाल समाज।
गोपाल दुबे।
श्रीराम जानकी कुंड।
नवनीत जैन।आइसना समस्त समाज सेवी संस्थाएं
प्रतिभावान बेटियों का सम्मान अतिथियों जन द्वारा
होगा।
उपरोक्त कार्यक्रम पूर्णया: समाजिक एवं प्रतिभावान बेटियों के लिए किया जा रहा है।
सम्मान समारोह में शहर के समस्त समाज,का प्रतिनिधित्व होगा।
कालेज और कोचिंग के। सुपर स्टूडेंट्स भी होंगे।
समाजसेवी संस्थाओ के प्रतिनिधि, व्यापारीजन। गणमान्य नागरिक।
साहित्य कार,
पेंशनर्स एसोसिएशन ।
कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि।
चरण पादुका सेवा समिति
स्वतन्त्रता सैनानी उत्तराधिकारी संगठन।समस्त
मीडिया जगत के प्रतिनिधि
राम-जानकी कुंड परिवार
डाक्टर,इन्जीयर।गणमान्यजन सहित आयोजन मे
हर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व शामिल होगा।
आप भी सादर आमंत्रित हैं।
आपकी बेटी आपका अभिमान है।
No comments