ads header

Breaking News

गोवंश से लदे ट्रक के नाले में फसाने से लगभग 10से15 गांवों की मौके पर मौत लगातार जारी है गौ तस्करों का आतंक,पुलिस का तनिक भी नहीं है भय

 राजनगर/छतरपुर जिले के राजनगर क्षेत्र में इन दिनों गौ तस्करों का आतंक बढ़ता ही चला जा रहा है आए दिन गौ तस्करों के द्वारा अवैध तरीके से ट्रकों में गायों को ठूसकर ले जाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं अभी कुछ दिनों पहले ही एक अवैध तरीके से गोवंश से भरे ट्रक को पकड़ा गया था और आज फिर से राजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम भभुआ और रामनगर के बीचो बीच अवैध गायों से भरे ट्रक को पकड़ा गया है आपको बता दें कि स्टेट में लगभग 50 से 60 गाय थी नाली में फंसे होने से लगभग 10 से 15 गायों की मौके पर मौत हो गई

ग्रामीणों की जानकारी के अनुसार माने तो रात के समय ट्रक में लगभग 50 से 60 गायों को भरकर ले जाया जा रहा था लेकिन ट्रक का पहिया नाली में फस जाने से ट्रक में धस गया तो वही ट्रक संचालक ने रातों-रात जेसीबी मशीन बुलाकर ट्रक को निकालने का भरसक प्रयास किया ट्रक बाहर तो नहीं निकला लेकिन ट्रक में लदी गायों की मौत मौके पर होती चली गई 

पुलिस प्रशासन को जैसे ही सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंच कर ट्रक में भरी गायों को बाहर निकाला और उनका पीएम करवाने की बात कही गई




इस कार्रवाई में थाना प्रभारी श्री जंग खान आरक्षक संजय सिंह आरक्षक राजबहादुर आरक्षक नारायण सिंह सहित समस्त स्टाफ मौके पर मौजूद रहा


No comments