ग्राम बगौता में 45 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या,मौके पर सिविल लाइन थाना पुलिस,कारण अज्ञात पुलिस मामले की जांच में जुटी-
ग्राम बगौता निवासी नलिनी सिंह w/0 राजेन्द्र दीपक सिंह ने करीब 2 बजे घर पर फांसी लगाकर की आत्महत्या,मृतिका के पुत्र रोनित सिंह ने बताया कि मेरी माता जी बीमार रहती थी तो लगता कि उस कारण से आत्महत्या की पर यह भी कहा नही जा सकता जिससे आत्महत्या का कारण अज्ञात है,मृतिका के पति स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ है।
No comments