जैन तीर्थ नैनागिरि में आयोजित महामहोत्सव में राजेश रागी सहित 6 व्यक्ति हुए उपाधि अलंकरण से सम्मानित
बकस्वाहा / - छतरपुर जिला अंतर्गत देश का सुविख्यात जैन तीर्थ नैनागिरि (रेशंदीगिरि) में ज्ञान रत्नाकर आचार्य श्री उदारसागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य एवं देश के ख्याति लब्ध प्रतिष्ठाचार्य बा. ब्र. जय निशांत जैन टीकमगढ़ के निर्देशन में आयोजित पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव के दौरान विभिन्न उपलब्धियों, समर्पित सेवाओं पर राजेश जैन "रागी" सहित 6 अन्य व्यक्तित्व को समारोह पूर्वक उपाधि से अलंकृत कर जैन तीर्थ नैनागिरि की ट्रस्ट व प्रबंध तथा महोत्सव समिति ने समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया ।
पूज्य आचार्यश्री ससंघ के मंगल सानिध्य में आयोजित इस सम्मान समारोह में जैन तीर्थ नैनागिरि की ट्रस्ट कमेटी के उप मंत्री तथा इस महोत्सव समिति के महामंत्री राजेश जैन रागी बकस्वाहा , प्रबंध समिति के संयुक्त मंत्री व महोत्सव समिति के अध्यक्ष देवेंद्र जैन लुहारी सागर ,ट्रस्टी अशोक कुमार बम्हौरी , महोत्सव समिति के मंत्री प्राचार्य सुमति प्रकाश नैनागिरि (सागर) तथा नैनागिरि के प्रबंधक रहे माणिक चंद्र निवार, कन्छेदी लाल बम्हौरी को उनकी समर्पित विशिष्ट सहयोग योगदान सेवाओं ,उपलब्धियों के लिए उपाधि से अलंकृत कर सम्मानित किया गया।
पूज्य आचार्य श्री ससंघ के मंगल सानिध्य मे हुये इस समारोह मे ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश जैन आईएएस ने सभी का परिचय देते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला । उपाधि अलंकरण सम्मान व प्रशस्ति पत्र ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष सुरेश जैन आईएएस ,मंत्री दामोदर सेठ ,उपाध्यक्ष संतोष कुमार जैन बैटरी वाले, कोषाध्यक्ष इंजी. अशोक कुमार जैन तथा प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. पूर्ण चंद जैन , उपाध्यक्ष अशोक कुमार, अभय कुमार ,सुखानंद , मंत्री जयकुमार (राजश्री पात्र हाउस) उपमंत्री मोतीलाल सांधेलियि, सत्येंद्र लोहिया, सुरेश गूगरा, वीरेंद्र सिंघई तथा संस्कृति मंत्री मनोज बंगेला, डॉ. अजीत कुमार तथा जैन महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषभ कुमार चंदेरिया, सह प्रतिष्ठाचार्य पं. मनीष जैन,पं. ऋषभ कुमार राजिम नवापारा सहित अनेक अतिथियों ने तिलक, माला, पगडी, शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह व अलंकरण प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मानित किया गया ।सभी सम्मानित बन्धुओं को पूज्य आचार्य श्री ने मंगल आशीर्वाद दिया तथा महोत्सव की परम संरक्षक हाईकोर्ट की सेवानिवृत्त जज न्यायमूर्ति श्रीमती विमला जैन सहित पदाधिकारियों व अतिथियों ने शुभकामनाएं दी।
प्रकाशनार्थ समाचार
संलग्न फोटो
🙏 रत्नेश भैया/राजेश रागी पत्रकार बकस्वाहा
No comments