ads header

Breaking News

उद्भव राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान समारोह 8 को ग्वालियर में उदय माहुरकर को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड

 ग्वालियर । 5 नवम्बर । उद्भव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान समारोह का आयोजन 8 नवम्बर (सोमवार) को ग्वालियर में  किया जायेगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे । वर्ष 2021 का लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड श्री उदय माहुरकर को प्रदान किया जायेगा । समारोह का आयोजन 8 नवम्बर 2.30 बजे से स्व. श्री काशीनाथ चतुर्वेदी सभागार आईआईटीटीएम कैम्पस, गोविन्दपुरी रोड, ग्वालियर में किया जायेगा । कार्यक्रम में ग्वालियर सांसद श्री विवेक शेजवलकर एवं डिगजियाना मीडिया समूह के एम.डी. श्री तेजिन्दर पाल सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करेंगे । 

समारोह के सम्बन्ध में उद्भव के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय एवं सचिव दीपक तोमर ने बताया कि उद्भव द्वारा 2020 में राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान ए.बी.पी.न्यूज के श्री अभिग्यान प्रकाश को प्रदान किया गया था । इस वर्ष ख्यात पत्रकार लेखक एवं चिंतक श्री उद्य माहुरकर को सम्मानित किया जायेगा । श्री माहुरकर वर्तमान में भारत के सूचना आयुक्त का दायित्व निर्वाह कर रहे हैं । श्री माहुरकर ने 33 वर्ष इण्डिया टुडे पत्रिका के डिप्टी एडीटर के रूप में कार्य किया है । राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक विषयों तथा रूरल डेवलपमेंट के मुद्दों पर आपके अनेकों आर्टिकल्स देश विदेश के प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित होते रहे हैं । श्री माहुरकर द्वारा लिखी गयी पुस्तकों ’’मार्चिंग विथ बिलियन’ तथा ’’सेण्टर स्टेज’’ को विश्वभर में ख्याति प्राप्त हुयी है ।

वीर सावरकर पर श्री माहुरकर द्वारा लिखी पुस्तक काफी चर्चित है । श्री माहुरकर को पत्रकारिता के लिये राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों सम्मान प्राप्त हुए हैं ।      

उद्भव राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान समारोह मंें ’’राज्य स्तरीय सम्मान’’ प्रिन्ट मीडिया केटेगरी में ग्वालियर के श्री धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया तथा इलेक्ट्रोनिक केटेगरी में भोपाल के श्री शरद द्विवेदी को प्रदान किया  जायेगा । साथ ही दि प्रेसिडेंस मैगजीन के सौजन्य से यंग ऐचीवर  अवार्ड भी प्रदान किया जायेगा । 

ग्वालियर के देव श्रीमाली, भोपाल के प्रमोद भारद्वाज एवं इन्दौर के उज्जवल शुक्ला को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिये विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा । एजेन्सी श्रेणी में आई.ए.एन.एस. भोपाल  के श्री संदीप पॉराणिक तथा पी.आर.ओ. श्रेणी में ग्वालियर के मधु सोलापुरकर को सम्मानित किया जायेगा । इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिये ग्वालियर के स्टार रिपोटर्स एवं फोटोग्राफर को भी उद्भव पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया जायेगा ।

पुरस्कार चयन समिति में श्री अभिलाष खाण्डेकर (नई दिल्ली), आर.एम.पी. सिंह (भोपाल) एवं पुष्पेन्द्र पाल सिंह भोपाल शामिल हैं । 

यह कार्यक्रम डिगजियाना मीडिया समूह, आई.आई.टी.टी.एम., सूफा बेकरी, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल एवं दि प्रेसिडेन्स मैग्जीन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है । 

आज की पत्रकार वार्ता में डॉ. केशव पाण्डेय, दीपक तोमर, श्रीमती किरण भदौरिया, रमेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, डॉ. आदित्य भदौरिया, प्रवीण शर्मा, सुरेन्द्र कुशवाह, राजेन्द्र मुदगल, आलोक द्विवेदी, डॉ. दिव्यार्थ  द्विवेदी, मनीष दीक्षित, दिनेश चाकणकर, प्रवीण दुबे, मोनू राणा, शरद यादव, आशु यादव, साहिल खान, राजीव शुक्ला आदि उपस्थित थे ।

भवदीय


डॉ. केशव पाण्डेय दीपक तोमर

अध्यक्ष सचिव

मोबा. 9425111819 मोबा. 8966066666


No comments