म.प्र. स्थापना दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ एवं प्रभात फैरी का हुआ आयोजन
नेहरू युवा केंद्र छतरपुर खेल एवं युवा कल्याण विभाग शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से सोमवार को 1 नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर हुए विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में प्रातः मैराथन दौड़ एवं प्रभात फैरी का आयोजन किया गया। रैली को पं. बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम ये कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ स्टेडियम से प्रारंभ होकर डाकखाना चौराहा से होते हुए, बड़ा तालाब पुलिस लाइन होते हुए वापस स्टेडियम पर संपन्न हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आरडीएस अग्निवंशी नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक श्री अरविंद सिंह यादव जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री राजेंद्र कोस्टा एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित हुए।
No comments