खजुराहो में आयोजित हुआ सिटी वॉक
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन एवं सिटी एक्सप्लोरर प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में खजुराहो में सिटी वॉक फेस्टिवल के तहत पश्चिमी मंदिर समूह में इस आयोजन को आयोजित किया गया । सिटी वॉक फेस्टिवल के तहत खजुराहो के वरिष्ठ गाइड श्री अनुराग शुक्ला के द्वारा स्थानीय जन एवं पर्यटकों के साथ लक्ष्मण मंदिर का भ्रमण कराया गया जिसमें अनुराग शुक्ला के द्वारा अंकित शिलालेख एवं वह गुढ़ बातें जो शायद अभी तक पता नहीं थी उनसे भी परिचय कराते हुए खजुराहो के मंदिरों का बेहतरीन सार प्रस्तुत किया । विदित हो की सिटी वॉक फेस्टिवल 7 नवंबर से 17 नवंबर तक पूरे देश में आयोजित हो रहा है जिसके तहत खजुराहो में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जो कि यह अब तक का चौथा संस्करण है । पत्रकार खजुराहो राजीव शुक्ला
No comments