लवकुशनगर एस डी एम के निर्देशन में नायब तहसीलदार और पटवारी ने पकड़ा बालू से भरा अवैध ट्रैक्टर ट्राली
एस डी एम राकेश परमार आज सरबई क्षेत्र में भृमण के लिए गये थे भृमण के दौरान रास्ते मे अवैध बालू से भरा ट्रैक्टर ट्राली निकल रहा था तभी एसडीएम साहब की नजर बालू से भरे ट्रैक्टर ट्राली पर पड़ी और उन्होंने तुरंत सरबई नायब तहसीलदार और पटवारी को ट्रैक्टर पकड़कर थाने में रखवाने के निर्देश दिये जिसमे नायब तहसीलदार और पटवारी ने टैक्टर और ट्राली पकड़कर थाने रखवा दी है ।
एस डी एम की बालू माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही से बालू माफियाओं हड़कम्प
एस डी एम ने कल मवईघाट बालू खदान से पकड़ी थी एल एन टी माशीन एक हफ्ते पहले हर्रई खदान में पकड़े थे बालू के अवैध डंप
No comments