फिल्म महोत्सव की तैयारियों से संदर्भित राजा बुंदेला ने किया स्थल निरीक्षण....
सातवें खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की तैयारियों से संदर्भित आज प्रसिद्ध सिने अभिनेता एवं खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के आयोजक राजा बुंदेला ने आज खजुराहो पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया तथा कार्यक्रम को लेकर हर पहलू पर गंभीरतापूर्वक उपस्थित जनों के बीच विचार-विमर्श भी किया गया । आयोजन की तैयारियों को लेकर खजुराहो के पाहिल वाटिका, मेला ग्राउंड, कन्वेंशन सेंटर एवं एनबीआर सिनेमा हॉल भी पहुंचे , इस अवसर पर उनके साथ नगर परिषद खजुराहो के सीएमओ श्री बसंत चतुर्वेदी के अलावा यूनिट के श्री जगमोहन एवं विराज तिवारी विशेष तौर पर उपस्थित रहे । राजीव शुक्ला पत्रकार खजुराहो
No comments