प्रधानमंत्री श्री मोदी की अगवानी कर स्वागत किया गया।
छतरपुर-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को अल्प प्रवास पर भारतीय वायु सेना के विमान से दोपहर 2 बजे खजुराहो विमानतल पहुंचे। यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा प्रधानमंत्री श्री मोदी की अगवानी कर स्वागत किया गया।
भाजपा की प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री मलखान सिंह, विधायकगण श्री प्रदुम्न सिंह लोधी एवं श्री राजेश प्रजापति, जिला महामंत्री श्री अरविंद पटेरिया, आयुक्त श्री मुकेश कुमार शुक्ला आईजी श्री अनिल शर्मा, डीआईजी श्री विवेकराज सिंह, कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा द्वारा भी माननीय प्रधानमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी खजुराहो एयरपोर्ट से वायु सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा उत्तर प्रदेश के महोबा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए।
No comments