छोटी बच्ची के लिये मसीहा बने आपाजी ब्लड ग्रुप के राम
आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान ने बताया कि
राम नाम अपने आप मे ही पवित्र है और उनके नाम के अनुरूप कोई कार्य करे ये प्रशंशनीय है राम रैकवार जिन्होंने आस्था द्विवेदी उम्र 18 वर्ष निवासी छतरपुर जिनकी प्लेटलिस्ट बहुत कम हो गयी थी शरीर मे ब्लड 2% ही बच्चा था उनका रेयर ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव था जो मिलना बहुत कठिन होता है उस बच्ची को राम रैकवार ने अपना रेयर ब्लड ग्रुप रक्तदान करके न ही उसका जीवन बचाया बल्कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के नाम के अनुरूप उनके नाम का भी मान रखा जैसा नाम वैसा काम ब्लड पाकर बच्ची के पिता के आंखों में आ गए उन्होंने राम रैकवार और आपाजी ब्लड ग्रुप को धन्यबाद किया, आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान का कहना है रक्तदान ही एक ऐसा कार्य है जो बिना भेदभाव के और जाति व धर्म देखकर नही किया जाता यहां पर केवल मानवता ही देखी जाती रक्तदान करके देखिए अच्छा लगता है
No comments