परिवहन आयुक्त मुकेश जैन, जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन में आरटीओ विक्रमजीत सिंह कंग की बड़ी कार्यवाही !!
जिले की बदहाल होती परिवहन व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए आरटीओ विक्रमजीत सिंह कंग और उनकी टीम के द्वारा बेलगाम चल रहे ऑटो रिक्शा की चेकिंग की गई, लगभग 132 ऑटो की जांच करने के बाद बिना दस्तावेजों के चल रहे 27 ऑटो रिक्सा जब्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़े किए और उन पर वैधानिक कार्यवाही की, उक्त कार्यवाही में जिले की कैमाहा चैकपोस्ट से विनोद भूमरकर , मनीष खरे पहाड़ी बंधा चैकपोस्ट से कैलाश चंदेल , नरेंद्र चतुर्वेदी और यासीन खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही । जानकारी देते हुए श्री कंग ने कहा कि ओवरलोड बिना परमिट चल रहे यात्री वाहनों पर ऐसी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
No comments