ads header

Breaking News

सात सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनवाडी कार्यकर्ता/ सहायिका संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन ****** बस स्टैंड चौराहे पर किया चक्काजाम

 बकस्वाहा/ 29 नबंबर/ - परियोजना स्तरीय म.प्र.आँगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका संघ की शाखा की सैकड़ों आँगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं ने एकजुट होकर नगर मे रैली निकालकर प्रर्दशन करते हुए जमकर नारेबाजी की और बस स्टैंड के चौराहे पर सांकेतिक चक्काजाम कर तहसील के समक्ष प्रर्दशन नारेबाजी कर मुख्यमंत्री के नाम लिखे सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन यहां के तहसीलदार को सौंपा ।

       सम्पूर्ण म.प्र.के आँगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने जिला, तहसील व ब्लॉक स्तर पर सौपे ज्ञापन की भांति प्रांतीय संघटन के निर्देशों के तहत बकस्वाहा मे भी मांगपत्र का ज्ञापन सौपा गया, ज्ञापन में लिखी सात सूत्रीय मांगो में प्रमुख हैं , आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को  सरकारी कर्मचारी घोषित कर सरकारी सभी सुविधाएं प्रदान की जाए , नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत आंगनवाडी केंद्रों को प्ररी प्राइमरी स्कूल में बदलने पर कार्यरत कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर पदोन्नत किया जाए, कार्यकर्ता व सहायिकाओं  को बड़ी हुई प्रोत्साहन राशि 15 सौ रुपए की जो कटौती की जा रही घोषित तिथि से भुगतान कराई जाय , कार्यकर्ता व सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ताओं की सेवानिवृत्ति पर क्रमशः एक लाख ,75 हजार एवं पचास हजार रुपये की घोषित राशि प्रदान नही की जा रही जो प्रदान कराई जाय , मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को आंगनवाडी केंद्र में परिवर्तित किया जाए , आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की डयूटी विभाग के अतिरिक्त नहीं लगाई जावे ।

   ज्ञापन का वाचन संघ की अध्यक्ष मिथलेश अहिरवार ने किया तथा  संघ की सचिव शकुन जैन के साथ ही सेक्टर स्तरीय अध्यक्ष देविका लोधी, सबिता ठाकुर ,गीता ठाकुर ,सावित्री प्रजापति, रचना अहिरवार, सीमा घोसी, सविता जैन आदि के साथ कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने सौपा ।


संलग्न फोटो


🙏रत्नेश रागी भैया पत्रकार

बकस्वाहा


No comments