सम्मानीय मीडिया के पत्रकार बन्धुओं, सादर अभिवादन,
जैन तीर्थ नैनागिरि में आयोजित दिनांक 20 से 25 नवंबर तक पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ में आप सम्मानीय पत्रकार बंधुओं , प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,सोसल मीडिया आदि के बंधुओं ने आत्मीय सहयोग देकर समस्त कार्यक्रम/ आयोजन की खबर को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अहम महति भूमिका का निर्वहन किया गया है, जिसके प्रति हम आपके कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए बहुत बहुत आभारी हैं , इसी प्रकार अपनी आत्मीयता बनाकर इस पावन पवित्र क्षेत्र के विकास में सहभागी बनने की आकांक्षा हैं, बहुत-बहुत धन्यवाद ,
🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏
दिनांक 28 नवंबर रविवार को जैन तीर्थ नैनागिरि जी के जंगल में स्थित प्राचीन सिद्धशिला पर आयोजित # जंगल में मंगल # कार्यक्रम में पत्रकारों को समर्पित सम्मान समारोह में आप सभी आमंत्रित हैं ,कृपया पधार कर अनुग्रहीत करें, धन्यवाद
👏🌷👏🌷👏🌷👏
सुरेश जैन आईएएस ,अध्यक्ष ट्रस्ट कमेटी,
दामोदर सेठ ,मंत्री ट्रस्ट कमेटी ,
पूर्णचन्द जैन ,अध्यक्ष प्रबंध समिति ,
जयकुमार जैन राजश्री पात्र हाउस ,मंत्री प्रबंध समिति,
देवेंद्र लुहारी ,अध्यक्ष महोत्सव समिति,
राजेश जैन "रागी" ,महामंत्री महोत्सव समिति,
एवं न्यास, प्रबंध तथा महोत्सव समिति, श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र नैनागिरि (रेशंदीगिरि) तहसील बकस्वाहा जिला छतरपुर की कमेटी एवं जैन समाज
No comments