ads header

Breaking News

वैक्सीनेशन सेंटर गठेवरा में कर्मचारियों के साथ दबंग जितेंद्र सिंह बुंदेला ने शराब के नशे में की पत्थर और इटो से मारपीट एवं शासकीय कार्य में की बाधा उत्पन्न पर सिविल लाइन थाने में मामला पंजीबद्ध--

 छतरपुर के ग्राम गठेवरा में करीब 1:30 बजे जब वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा था उसी दौरान CHO अंजली श्रीवास्तव ड्यूटी पर कार्य कर रही थी उसी दौरान आशा कार्यकर्ता संगीता यादव, रोजगार सहायक राममिलन पटेल, वालंटियर मूरत सिंह, एएनएम मिथिलेश शुक्ला, सुपरवाइजर आशा कार्यकर्ता नीतू रावत सभी अपने कार्य को कर रहे थे उसी दौरान गांव के दबंग शराब के नशे में वहां पर आए और गुंडागर्दी करते हुए वैक्सीनेशन सेंटर में कार्य कर रहे स्टाफ के साथ गाली गलौज करने लगे उसी दौरान वॉलिंटियर मूरत सिंह और रोजगार सहायक राममिलन पटेल ने मना किया तो पहले उनके साथ मारपीट करना चालू कर दी और पत्थर और इटो से मारना चालू कर दिया, फिर कार्य कर रही आशा कार्यकर्ता संगीता यादव के साथ छीना झपटी और मारपीट की उसी दौरान शासकीय कार्य में बाधा भी उत्पन्न जितेंद्र सिंह बुंदेला के द्वारा की गई,स्टाफ के द्वारा तत्काल ही हंड्रेड डायल को सूचना दी गई, इसके बाद पूरा स्टाफ सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत करने पहुंचा मामले को थाना प्रभारी ने गंभीरता से लेते हुए मामले को पंजीबद्ध कर लिया गया है।।


Adbhut Awaaz news Hamesha aap ke sath Ham dikhte Hain sach



No comments