ads header

Breaking News

अपहृत बालिका पुलिस ने किया दस्तयाब बहला फुसला कर भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 घटना का संक्षिप्त विवरण –  दिनांक 22.06.2021 को फरियादिया ने रिपोर्ट किया कि इसकी लडकी घर से बोर बेल मे पानी भरने की कहकर डिब्बा लेकर गई थी जो वापस नही आई किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने की आशंका की रिपोर्ट करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपहरण का अपराध क्र0 432/2021 कायम कर विवेचना मे लिया गया। 


पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –  पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा गंभीरता से लेते हुये अपह्ता एव आरोपी की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे । जो श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना के निर्देशन, अनु0 अधि0 पुलिस (पन्ना) श्री बहादुर सिह बरीबा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उप निरी अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया जाकर सायबर सेल पन्ना की मदद से अपहृता को पठानकोट पंजाब से दस्तयाब कर अपह्ता के धारा 161 जा. फौ. एवं 164 जा. फौ. के कथन कराये गये अपहृता के कथनो पर मामले मे दुष्कर्म की धारा का इजाफा कर मामले के आरोपी की गिरफ्तार हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुये आरोपी के सभी ठिकानो पर नजर रखने हेतु पुलिस बल लगाया गया था जिसे दिनांक 15.11.21 को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी बाहर भागने की फिराक मे देवेन्द्रनगर पन्ना हाईवे के किनारे सूने स्थान पर खडा है जो मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई जो उक्त आरोपी द्वारा पीडिता के साथ अपराध करना कबूल किया। उपरोक्त प्रकरण मे आरोपी को  गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पन्ना मे पेश किया गया जहा से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को  पन्ना जेल दाखिल कराया गया है। 


सराहनीय योगदान – उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उप निरी अभिषेक पाण्डेय, उनि जया सोनी, सउनि मान सिह, प्र. आर अरूण तिवारी, आर मेहरवान सिह, भरत पाण्डेय, आनन्द बागरी, महिला आर दिब्या सिह, सुप्रिया त्रिपाठी एवं सायबर सेल पन्ना से प्र. आर नीरज रैकवार, राहुल सिह बघेल, आर आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिह राजावत, राहुल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा।


No comments