नर से नारकी अथवा नर से नारायण बनने का लक्ष्य तय करना होगा : उदार सागर ******* तीर्थंकर आदि कुमार का मनाया जन्मोत्सव ^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^ महिला सशक्तिकरण पर हुआ सम्मेलन
बकस्वाहा / - जन्म सार्थक करना है तो तीर्थंकर बालक जैसा बनना पड़ेगा , अपने जीवन में भगवान के आचरण आत्मसात करना होगा , नर से नारकी अथवा नर से नारायण बनने के लिए हमें लक्ष्य तय करना पड़ेगा और नर से निर्वाण / नारायण के लिए पुरुषार्थ करना पड़ेगा , अगर आप दुखों से भयभीत हैं तो तीर्थंकर भगवान के बताए मार्ग पर अग्रसर होकर जीवन का कल्याण कर सकते हैं ।
उक्त उदगार परम पूज्य आचार्य श्री उदारसागर जी महाराज ने पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के आज तीसरे दिन सोमवार को जन्मकल्याणक के संबंध में बिस्तार से बताते हुए अपने प्रवचन मे व्यक्त किए।
महोत्सव समिति के महामंत्री राजेश रागी पत्रकार ने बताया कि जन्म कल्याणक के अवसर पर आदि कुमार का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, बधाइयों के साथ ही सौधर्म के पात्र डॉ.राकेश जैन व शचि इन्द्राणी श्रीमति अनीता सागर द्वारा प्रदक्षिणा की गई, ऐरावत हाथी पर आदि कुमार को लेकर पांडुक शिला की ओर भव्य जुलूस के साथ जन्म अभिषेक किया गया, जिसमें सौधर्म के पात्र सहित अन्य प्रमुख इन्द्र इन्द्राणी पात्रों के साथ ही राजीव कुमार पवन कुमार जैन पटेरा तथा निशांत जैन अपर कलेक्टर ग्वालियर परिवार तथा सैकडों महानुभावों ने अभिषेक किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला सम्मेलन का आयोजन लीडिंग लेडीज आँफ बुन्देलखण्ड की थीम को लेकर नारी सशक्तिकरण के उद्देश्य को शामिल करते हुए किया गया, जो उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति श्रीमती विमला जी जैन के मुख्य आतिथ्य तथा समाजसेवी व आचरण समाचार पत्र की संपादिका श्रीमती निधि जैन सागर एवं तहसीलदार विनीता जैन के विशिष्ट आतिथ्य मे किया गया । सम्मेलन में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्रीमती विमला जैन ने महिलाओं की गौरव गाथाओं को बताते हुए संस्कारित जीवनशैली पर जोर दिया । श्रमण संस्कृति में नारी का योगदान बिषय पर डॉ आशा जैन सागर , दीप्ति चंदेरिया एवं घर व बाहर महिलाओं की भूमिका पर अर्पणा जैन व डॉ निधि बैंगलूर तथा मां एक कुशल शिल्पी विषय पर श्रीमती सुषमा जैन कोतमा ,महिला एवं पुरुष की समान भूमिका पर तहसीलदार विनीता जैन, भ्रूण हत्या मातृत्व पर कलंक विषय पर श्रीमती निधि जैन संपादक आचरण सागर, देश में नारी के विभिन्न रुप पर ज्योति जैन दमोह ने बिस्तार से व्याख्या की ,इस कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती संतोष जैन कामनी ने सफल संचालन किया। इस मौके पर महोत्सव के मुख्य अतिथि सुनील जैन पूर्व विधायक सागर ने संवोधित किया वही नैनागिरि जैन तीर्थ के ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश जैन आईएएस ने नैनागिर जैन तीर्थ का प्राचीन इतिहास बताते हुए इस क्षेत्र के विकास में सभी से सहयोग की अपील की ।
इस अवसर पर सुनील जैन पूर्व विधायक के मुख्य आतिथ्य तथा श्रीमति निधि जैन सम्पादक आचरण के आतिथ्य मे पारसनाथ धर्मार्थ चिकित्सालय का शुभारंभ किया गया जिसके संचालक डॉ सौरभ जैन व डॉ स्वाति जैन उपस्थित रहे।इस मौके पर बक्सवाहा खड़ेरी पडवार सागर आदि नगरों से आए महिला मंडल एवं पुरुषों द्वारा अष्टद्रव्य भेंट कर्ताओं के साथ ही आचार्य श्री के भक्त विजय कुमार छिन्दवाड़ा व उनके साथ पधारे सभी अतिथियों का अभिवादन,सम्मान प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा.पूर्णचंद ,महोत्सव समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र लुहारी व महामंत्री राजेश रागी के साथ ही महोत्सव समिति के सचेन्द्र लोहिया , कमल डेवडिया,वीरेन्द्र सिंघई,सुकमाल गोल्डी,प्राचार्य सुमतिप्रकाश, अनिल बडकुल, रत्नेश भैया ने किया
प्रकाशनार्थ समाचार एवं फोटो
🙏 राजेश रागी /रत्नेश भैया पत्रकार
बकस्वाहा
No comments