दो डोज पूर्ण, सुरक्षा सम्पूर्ण कलेक्टर ने लोगों शत प्रतिशत वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने के लिए की समीक्षा बैठक
कलेक्टर छतरपुर श्री शीलेन्द्र सिंह ने तहसील नौगांव में शनिवार को कोरोना वैक्सीन के द्वितीय डोज अभियान के तहत वैक्सीनेशन हेतु रह गए पात्र व्यक्तियों के डोर टू डोर सर्वे कर 100% वैक्सीनेशन के संबंध में अनुभाग स्तरीय बैठक कर वैक्सीनेशन के द्वितीय डोज के अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि ग्रामवार एवं वार्डवार दल गठित कर दल के सदस्य वैक्सिनेटर ,बेरिफायर, एम पी डब्ल्यू, बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक एवं आशा कार्यकर्ता डोर टू डोर सर्वे करेंगे तथा टीकाकरण को शेष रह गये व्यक्तियों की पहचान कर उनको कोविड-19 का दूसरा टीका लगवाएंगे।
इस दौरान सीएमओ हरपालपुर व सीडीपीओ नौगांव और महाराजपुर तथा फ़ूड इंस्पेक्टर को अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम नौगांव श्री विनय द्विवेदी एवं सीईओ, तहसीलदार नौगांव, महराजपुर नायब तहसीलदार एवं समस्त सीएमओ, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, बीईओ, बीआरसी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments