ads header

Breaking News

डिकोली में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर

 डिकोली मे  चल रही संगीतकार श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर सेकड़ो शृद्धालु झूम उठे।

कथा व्यास पंडित श्री शैलेन्द्र कृष्ण के द्वारा कृष्ण जन्म पर आज की युवा पीड़ी को भक्ति सागर में डुबकी लगाने को कहा। जो भव  सागर में उतर गया उसका जीवन सफल हो जाता है भगवान श्री कृष्ण जन्म उपलक्ष्य में यजमान रघुबीर सिंह परमार, दीपेंद्र सिंह परमार के द्वारा गुड़ के लड्डू फल फूल खेल खेलौना सहित बधाईया बाटी गई एवं भगवान श्री कृष्ण की झांकी सजाई गई जिसमे यजवान दीपेंद्र सिंह  बासुदेव की भूमिका में नजर आये वही  शृद्धालु ने जम कर कृष्ण जन्म के समय गीत गाये और जमकर  झूमे गाजे बाजे आतिशबाजी के साथ मनाया भगवान श्री कृष्ण का गया जन्म ।



No comments