ads header

Breaking News

नगर परिषद खजुराहो में आयोजित हुई स्वच्छता को लेकर बैठक.....

 नगर परिषद खजुराहो में आज स्वच्छता को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे स्वच्छता मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों से संदर्भित दिशा निर्देश प्रदान किए गए ।                             स्वच्छता अभियान के जिला ब्रांड एंबेसडर श्री डी.डी तिवारी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हम स्वच्छता मिशन के तहत कुछ अलग हटकर कार्य करने की कार्य योजना तैयार कर रहे हैं जिसमें घर में कई ऐसी अनुपयोगी वस्तुएं जैसे जूता- चप्पल, किताबें, कपड़े इत्यादि को किस तरह से लोगों के लिए हितकारी बना सकें इस पर उपस्थित जनों के बीच विचार विमर्श किया गया ।                         कार्यक्रम पश्चात खजुराहो नगर के बाजारों में जाकर छोटे दुकानदारों को मास्क, सेनीटाइजर्स एवं गिलब्ज इत्यादि निशुल्क वितरित किए गए, साथ ही आज प्रशासन की मंशा अनुसार दुकानदारों से किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं वसूला गया ।                         इस अवसर पर राज नगर एसडीएम श्री डीपी द्विवेदी, खजुराहो नगर परिषद के सीएमओ श्री बसंत चतुर्वेदी, विश्व हिंदू परिषद के अनुपम गुप्ता एवं राजकुमार गंगेले श्री अविनाश तिवारी एवं खजुराहो स्थित विभिन्न फाइवस्टार्स एवं 3 स्टार होटल्स के प्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए लोग ,नगर के गणमान्य जन, व्यापारी बंधु एवं पत्रकार भी उपस्थित रहे ।                





No comments