*पं. गणेश प्रसाद मिश्र जी की पंचम पुण्यतिथि पर अनेक कार्यक्रम संपन्न * सेवा न्यास बुंदेलखंड के गरीबों एवं प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने व सम्मान करने सदैव तत्पर है:डॉ राकेश मिश्र
*धवर्रा एवं नौगांव के स्कूली बच्चों, शिक्षकों व न्यास के कार्यकर्ताओं को घड़ी, बैग व कंबल वितरण किया *
छतरपुर/नौगाँव/महोबा : नौगांव के सीमावर्ती ग्राम -धवर्रा , जनपद महोबा की पावन पवित्र भूमि पर स्वर्गीय पं. गणेश प्रसाद मिश्र जी की पांचवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा व सम्मान समारोह किया गया।
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा संपूर्ण भारत में विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य निरंतर किये जाते हैं ।सामाजिक, आध्यात्मिक एवं लोक भलाई की योजनाओं को लेकर न्यास काम कर रहा है। न्यास का उद्देश्य प्रतिभावान, ग़रीब विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है।खेल और खिलाड़यों को आगे लाने हेतु मैराथन का आयोजन तथा भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म को बचाना, बच्चों में शिक्षा, संस्कार व संस्कृति जागृत करना मुख्य उद्देश्य है। पूरे देश की प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें उचित स्थान पर सम्मान दिलाना हमारा पहला कर्तव्य बनता है। उपरोक्त विचार सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र जी द्वारा समारोह के मंच पर व्यक्त किए गए ।पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास बुंदेलखंड के गरीबों की स्वास्थ्य सेवाओं में सदैव मदद करता है।डॉ. राकेश मिश्र ने कहा हमारे पूज्य पिताजी पं. गणेश प्रसाद मिश्र (दद्दा जी) आज से पॉंच वर्ष पूर्व इस लोक से विदा होकर परम पिता परमेश्वर के चरणों में लीन हो गये हैं।उनकी पंचम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विभिन्न आयोजन किये गये।
इसके पूर्व पं. गणेश प्रसाद मिश्र खेल परिसर में सभी क्षेत्रवासियों द्वारा दद्दाजी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में महोबा विधायक राकेश गोस्वामी, पूर्व विधायक श्री पुष्पेंद्र नाथ पाठक, वरिष्ठ अधिवक्ता दयाराम मिश्र, कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, पूर्व विधायक श्री उमेश शुक्ला छतरपुर, स्वामी शंकर्षणाचार्य जी भीमकुंड, संत- महात्मा, भाजपा छतरपुर जिला के पूर्व अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ‘गुड्डू सिंह’ भाजपा नेता मोनू यादव, बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी मंचासीन रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन नौगांव के अधिवक्ता श्री प्रतीक सक्सेना द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्र में काम करने वाली बेटियों, महिलाओं एवं सामाजिक व्यक्तियों का सम्मान किया गया l
भीमकुंड स्थित संस्कृत विद्यालय के पचास छात्रों को कंबल प्रदान किये गये।कमल नयन अवस्थी खजुराहो ने यह भेंट स्वीकार की।
छतरपुर के वरिष्ठ पत्रकार कल्याण सिंह जी, मनीष खरया, समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।आपातकाल में दद्दाजी के सहयोगी ब्रजगोपाल अग्रवाल, अनूप तिवारी डॉ. लक्ष्मी नारायण रावत व दयाराम मिश्र जी को घड़ी व बैग देकर सम्मानित किया गया । धवर्रा स्कूलके विद्यार्थियों और शिक्षकों श्री विनोद रावत, सनातन रावत , आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं रेखा दीक्षित व तीन साथियों, टीकाकरण करने वाली ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भी बैग व घडियॉं देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर दद्दाजी व बाई का तैल चित्र बनाने वाले राजेश खरे छतरपुर ने न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र व आशा रावत (सचिव) को चित्र भेंट किया।श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ करने वाली टोलियों को भी सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर सूरज देव मिश्र, मंटू खरे, हरसू महाराज , श्री अंजुल सक्सेना , धीरेन्द्र गौर, सुशील द्विवेदी, धीरेंद्र गुप्ता, रमाशंकर मनीषी, ललित नायक, संजीव तिवारी, विनायक श्रीवास्तव, कमलेश सिंह, रवि रिछारिया, नीरज भार्गव, नीरज रावत, सतना से अरविन्द सिंह पप्पू , नगर पालिका सीएमओ निरंकार पाठक, नरेंद्र मिश्रा टिबलू, राधे शुक्ला, कन्हैया अग्रवाल, दिनेश अग्निहोत्री, सन्नो सक्सेना, डॉ. पुरुषोत्तम गंगेले, राकेश पाठक मुखर्रा, मोनू शर्मा, आर के त्रिवेदी, बीजी अहिरवार, गोपाल मिश्र, सौरभ, मनोज तिवारी, सहित बुंदेलखंड क्षेत्र के विभिन्न महानुभावों की उपस्थिति रही। श्री अनूप मिश्रा, श्रीराम रिछारिया, प्रवीण दुबे, बृजेश बाजपेई, रिंकू राजा रामकुमार रिछारिया ,साहित्य मिश्रा, मोहित मिश्रा, बबलू पाल, गौरव मिश्रा, नारायण अनुरागी , देवी पाल, मुकेश राजपूत आदि कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
No comments