खजुराहो व्यापारी संघ के द्वारा आयोजित हुआ धार्मिक सत्संग का कार्यक्रम....
भगवान मतंगेश्वर धाम नगरी खजुराहो की पावन धरा पर श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र में परम् पूज्य सन्त शिरोमणि आचार्य गुरुदेव विद्यासागर महामुनिराज की परम प्रभावक शिष्या वात्सल्य मूर्ति परमपूज्या आर्यिकाश्री दृढ मति माता जी ससंघ के द्वारा व्यापारी संघ के तत्वावधान में पश्चिम मन्दिर समूह के सामने धर्म सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शरूआत श्रीमति आलोक पिंकी जैन इंदौर के द्वारा मंगलाचरण से हुई सन्त शिरोमणि आचार्य गुरुदेव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन इंजी रमेश जैन सतना, के सी जैन छतरपुर, व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेश सोनी , डॉ मुराद अली ने किया, उपस्थित जनसमूह ने परमपूज्या आर्यिकाश्री के चरणों मे श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद ग्रहण किया, कार्यक्रम में नंदनी अवस्थी एंड ग्रुप के द्वारा शानदार भजनों की भी प्रस्तुतियां प्रदान की गई । व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेश सोनी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। व्यापारी संघ के अध्यक्ष के अलावा अरविंद पटेरिया, डॉ मुराद अली, इंजी रमेश जैन सतना, राकेश जैन, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी कांग्रेस के नेता ब्रजकिशोर पांडे कथा राम किशोर गुप्ता खजुराहो ने धर्मसभा को सम्बोधित किया । खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह के सामने आयोजित स्तन सभा में काफी बड़ी संख्या में स्थानीय जनों के अलावा पर्यटक भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का आयोजन खजुराहो व्यापारी संघ खजुराहो के द्वारा किया गया था कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजीव शुक्ला के द्वारा हुआ जबकि आभार प्रदर्शन संगठन के प्रवेंद्र अग्रवाल के द्वारा किया गया । राजीव शुक्ला पत्रकार खजुराहो
No comments