अतिक्रमण के लिए खुद उतरे सड़कों पर सागर कलेक्टर दीपक आर्य स्मार्ट रोड (एसआर 1) के निर्माण के लिए ढहाया अतिक्रमण 12 दुकाने हुई धराशाई
सागर। शुक्रवार को सीएम के दौरे के बाद स्मार्ट सिटी के कामों में तेज़ी आई है। सोमवार को सागर कलेक्टर दीपक आर्य खुद अतिक्रमण विरोधी अमले के साथ नज़र आये। स्मार्ट रोड (एसआर-1) को लेकर तिली से बस स्टैंड के बीच अतिक्रमण हटवाया गया है। करीब 1 किलोमीटर अमले के साथ पहुंचे। ट्रस्ट की ज़मीन पर बने मार्केट को धराशाई किया गया। इसमें संस्कृत विद्यालय की 12 दुकानों को निस्तोनाबूत किया गया है। बता दें कि 19 मीटर चौड़े एसआर-1 रोड निर्माण में कई मैरिज गार्डन होटल्स को तोड़ा जाना है। शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह ने विशेष रूप से स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों का सागर आकर जायज़ा लिया था। यहां लाखाबंजारा झील का जीर्णोद्धार किया जा रहा है जिसे लेकर सीएम ने सभी कामों को समयसीमा में पूरा करने के सख्त निर्देश दिए थे। जिस रॉड का अतिक्रमण हटाया गया है वहां दुकानों के किरायेदार कई दिनों से विरोध दर्ज कर रहे थे। लिहाज़ा कलेक्टर ने खुद खड़े होकर अपने मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया। जिला कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त ने स्मार्ट सिटी में बाधक बन रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही सही है लेकिन जो दुकानदार वर्षों से अपनी रोजी रोटी कमा रहे थे और अचानक अतिक्रमण के नाम पर हम लोग सड़क पर आ गए हैं आगे हम दुकानदारों के परिजनों का आगे क्या होगा
अदभुत आवाज से धर्मेन्द्र रैंकवार सागर बाँदरी
No comments