सतना हाफ मैराथन 2021 आज एशियन मैराथन विजेता डॉ सुनीता गोदारा, फिल्म अभिनेत्री सोनाली फोगाट समेत कई हस्तियां पहुँचीं सतना
दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम जवाहर नगर सतना में पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार सतना शहर में पहली बार होने वाली हाफ मैराथन दौड़ में शामिल होने के लिए पूरे देश से महिला पुरूष धावक पहुंच चुके हैं। सतना हाफ मैराथन 2021 रविवार को प्रातः 6 बजे दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम सतना से प्रारंभ होगी जिसे देश की जानी-मानी धावक एवं एशियन चैंपियन डॉ सुनीता गोदारा नई दिल्ली, फिल्म अभिनेत्री हरियाणा सरकार की ब्रांड एंबेसडर सोनाली फोगाट, मध्यप्रदेश शासन में मंत्री श्री रामखेलावन पटेल, सतना जिले के सांसद श्री गणेश सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री योगेश ताम्रकार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत कार्यवाह श्री उत्तम बनर्जी, कश्मीर द फाइनल रिज़ोल्यूशन फ़िल्म के अभिनेता श्री युवराज कुमार एवं अभिनेत्री रिप्पी कौल (कश्मीरी पंडित) ,संजीव कुमार हरियाणा योग आयोग के सदस्य ध्वज प्रदान करेंगीं एवं झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ करेंगे।
युवाओं ने निकाली वाहन रैली
सतना हाफ मैराथन 2021 के प्रचार प्रसार के लिए जवाहर नगर स्टेडियम सतना से युवाओं ने बाइक रैली निकाली जिसे ध्वज दिखाकर देश की सुप्रसिद्ध धाविका एशियन चैंपियन डॉ सुनीता गोदारा ने शुभारंभ किया जो कि शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची।
देर रात तक किया गया गई किट वितरण
पूरे देश से आने वाले प्रतिभागियों को दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम जवाहर नगर सतना में देर रात तक किट वितरित की गई।धावकों में किट देखकर भारी उत्साह।
स्वागत के लिए भगवा रंग में सज गया शहर
खिलाड़ियों के स्वागत के लिए मैराथन रूट को स्वागत द्वार और भगवा ध्वज से सुसज्जित किया गया है।
रंग बिरंगी तिरंगा टी-शर्ट में दिखेंगे खिलाड़ी
सतना हाफ मैराथन 2021 में भाग लेने वाले खिलाड़ी केसरिया, हरे और सफेद रंग की टीशर्ट में रंग-बिरंगे दिखेंगे।
अनेक हस्तियों ने दिया मैराथन को शुभकामना संदेश
पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के तत्वावधान में आयोजित सतना हाफ मैराथन 2021 की सफलता के लिए ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी सुश्री पी. वी. सिंधु, सुप्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी श्री प्रकाश पादुकोण, संगीत निर्देशक एवं गायक अनु मलिक, सुप्रसिद्ध भजन गायक पद्म विभूषण श्री अनूप जलोटा, भजन गायक पद्मभूषण श्रीमती अनुराधा पौडवाल, प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता पंकज बेरी, गायिका लक्ष्मी दुबे, समेत अनेक हस्तियों ने अपने शुभकामना संदेश भेजे हैं।
खिलाड़ियों के रुकने और ठहरने के की गई समुचित व्यवस्था
देश के अनेक स्थानों से आने वाले खिलाड़ियों के रूकने एवं भोजन की समुचित व्यवस्था पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के कार्यकर्ताओं ने की है। चिकित्सा सहायता इत्यादि की समुचित व्यवस्था की गई है।
नागरिक करेंगे खिलाड़ियों का स्वागत
मैराथन में दौड़ने वाले खिलाड़ियों के लिए पेयजल आदि की व्यवस्था के साथ शहर के नागरिक तालियां बजाकर धावकों का उत्साहवर्धन करेंगे।
*बनाए गए सेल्फी प्वाइंट का आनंद ले रहे खेल प्रेमी *
राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। न्यास द्वारा बनाए गए स्टेडियम में सेल्फी प्वाइंटो पर युवाओं ने जमकर मोबाइल से सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
लगेगी टाइम मशीनें
दौड़ में पूर्ण पारदर्शिता के साथ निर्णय के लिए मैराथन रूट के कई स्थानों पर टाइम मशीन लगेगी जिसका पूर्ण निरीक्षण अंतरराष्ट्रीय मैराथन विशेषज्ञ सचिन रूस्तगी एवं फ़िज़िकल एजूकेशन फेडरेशन आफ इंडिया के डॉ. पीयूष जैन एवं उनकी टीम करेगी ।
कार्यक्रम संयोजक राजीव व्यास सह संयोजक अजय मिश्रा ने अपील की है कि सब शहर वाशी स्टेडियम में पधारियेगा ।
No comments