पं. गणेश प्रसाद मिश्र स्मृति व्याख्यान माला 26 दिसम्बर को
छतरपुर। निष्काम कर्मयोगी, संस्कृतविद्, समाजसेवी पं. गणेश प्रसाद मिश्र की स्मृति में निरन्तर चल रही व्याख्यान माला के अंतर्गत पाँचवा व्याख्यान आगामी 26 दिसम्बर (रविवार) को महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अखिलेश्वरानंद गिरि, अध्यक्ष, गौपालन एवं पशुधन संवर्द्धन बोर्ड, मध्यप्रदेश शासन द्वारा ‘’बदलते परिवेश में संयुक्त परिवार की आवश्यकता’’ विषय पर दिया जायेगा।
महाराजा बुंदेलखंड छत्रसाल विश्व विद्यालय के शताब्दी हॉल में अपरान्ह 2 बजे से आयोजित इस भव्य व गरिमामय कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, छतरपुर के कुलपति प्रो. टी.आर. थापक करेंगे तथा प्रास्ताविक पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, महाकोशल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र देंगे।
आयोजन समिति के डॉ. विनोद रावत ने बताया कि इस व्याख्यानमाला का प्रथम व्याख्यान तपस्वी जीवन का आधुनिक स्वरूप विषय पर अखिल भारतीय महामंत्री भारतीय शिक्षा मंडल के श्री उमाशंकर पचौरी ने दिया था ।तदोपरांत दूसरा व्याख्यान वर्तमान संदर्भ में आदर्श व्यक्तित्व प्रेरणा की आवश्यकता विषय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री राम आशीष जी ने दिया था ।तीसरा व्याख्यान शिक्षा के भारतीय दृष्टिकोण का प्रतिस्थापन विषय पर पुनरुत्थान विश्वविद्यालय अहमदाबाद की कुलपति सुश्री इंदुमती काटदरे ने दिया। चतुर्थ व्याख्यान भारतीय प्राचीन कालगणना का ऐतिहासिक महत्व व वैज्ञानिक विश्लेषण विषय पर मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिया था। डॉ. विनोद रावत ने सभी से कार्यक्रम में समय पूर्व स्थान ग्रहण करने का आग्रह किया है।
****
No comments