एक बार फिर सनातन वाहिनी ने की जरूरमंद की मदद
जन्म दिवस के उपलक्ष पर सनातन वाहिनी के महासचिव अंकुर अमन रावत जी द्वारा किया गया रक्तदान और एक जरूरतमंद माई की मदद की गई। जन का रक्त 4 पॉइंट बचा हुआ था और इमरजेंसी में उनको बहुत ज्यादा जरूरत थी जिसके लिए सनातन वाहिनी को सूचना मिली और तत्काल सेवा कार्य किया गया जिसमें सनातन वाहिनी के जिला अध्यक्ष दिवाकर ताम्रकार एवं नितेश पांडे ,नितिन ताम्रकार, किशन अग्रवाल ,शांतनु ताम्रकार, विशाल ताम्रकार एवं महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गौरी तिवारी उपस्थित रही।
No comments