ads header

Breaking News

ग्राम लक्ष्मणपुरा थाना बुढेरा की नाबालिग बालिका की दस्तयाबी

 थाना बुढेरा जिला टीकमगढ़ की एक पुलिस टीम अपराध क्र 80/21 धारा 363 366 भा.द.वि के अंतर्गत  ग्राम लक्ष्मणपुरा थाना बुढेरा की नाबालिग बालिका  की दस्तयाबी के लिए बहादुरपुर हरियाणा गई हुई थी, जिसका आज सुबह लगभग 04:30 बजे  बोलेरो वाहन क्रमांक MP 36 C 4167 के  डिवाइडर से टकराने से यमुना एक्प्रेस वे पर  थाना सुरीर के अंतर्गत एक्सीडेंट हो गया है जिसमें 

1 प्रधान आरक्षक भवानी प्रसाद

2.महिला आरक्षक हीरा देवी प्रजापति

3.आरक्षक कमलेन्द्र यादव 

4.  प्राइवेट वाहन चालक जगदीश यादव

5. ग्राम रक्षा समिति सदस्य रवि रैकवार की दुखद मृत्यु हो गई है।

एवं 03 व्यक्ति घायल हैं।


मथुरा जिला प्रशासन से घायलों के बेहतर उपचार एवं यथोचित सहायता के लिए संपर्क कर लिया गया है। एस डी ओ पी टीकमगढ़ कृष्ण पाल सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम मथुरा के लिए रवाना हो चुकी है ।


No comments