ads header

Breaking News

गौरिहार रोड पर गुधोरा के पास ट्रैक्टर और ऑटो में हुई जोरदार भिड़ंत, एक महिला की हुई मौत अन्य घायल

 लवकुशनगर । थाना क्षेत्र गौरिहार के अंतर्गत गौरिहार रोड गुधोरा तिगैला  के पास करीब 6:00 बजे ट्रैक्टर और ऑटो की जोरदार भिड़ंत हुई ऑटो में करीब 8 से 10 लोग सवार बताए जा रहे हैं।  घायलों को एंबुलेंस की मदद से लवकुशनगर अस्पताल लाया गया जिनमें एक महिला की मौत हो गए, वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और अन्य घायलों का इलाज लवकुश नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है । 

   जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ऑटो से विद्रोही बाबा का मेला देख कर वापस लौट रहे थे जिसमें 8 से 10 लोग महिलाएं बच्चे शामिल थे जो अपने घर वापस चंदला जा रहे थे तभी गुधोरा तिगैला के पास सीमेंट सरिया से लदा हुआ ट्रैक्टर सामने आया और कंट्रोल ना होने आपस मे टकरा गए। 



No comments