ads header

Breaking News

गृहमंत्री ने किया मिथिला का वैश्विक सरोकार स्मारिका का विमोचन

 भोपाल /प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने  मिथिलांचल सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान की स्मारिका मिथिला का वैश्विक सरोकार का विमोचन किया इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष कृष्ण मोहन झा संस्था के संरक्षक श्री एच एम मिश्रा महासचिव जीतेन्द्र मिश्रा, उपाध्यक्ष मिहिर झा ,कोषाध्यक्ष यदुवंश झा ,शिवदत्त मिश्रा,अशोक मिश्रा मौजूद थे| गृहमंत्री श्री मिश्रा ने कहा की मिथिलांचल का अपना अलग इतिहास रहा है संस्थान द्वारा लोगों को अपनी संस्कृति से जागरूक करने यह अनूठा प्रयास किया गया है जिससे आने वाली पीढ़ी को मिथिला संस्कृति  के इतिहास की जानकारी मिलती रहेगी |विमोचन समारोह में वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र सिंह ,डिज़ियाना मीडिया समूह के समूह संपादक रिजवान अहमद सिद्धकी,भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी डा.हितेश बाजपाई मौजूद थे|




No comments