ads header

Breaking News

आज कृषि विज्ञान केंद्र नौगांव, जिला छतरपुर में विश्व मृदा दिवस मनाया गया

  कार्यक्रम में देसी डिप्लोमा बैच नंबर तीन के 39 कैंडिडेट एवं बैच नंबर चार के 29 कैंडिडेट को प्रमाण पत्र वितरित किए गए ,जो कि मैनेज हैदराबाद संस्था से प्राप्त हुए थे l इस प्रकार जिले में 68 कैंडिडेट के द्वारा आदान विक्रेता की दुकान खोलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय जनता पार्टी के श्री अवनींद्र पटेरिया, श्री धीरेंद्र शिवहरे तथा श्री रवि रिछारिया उपस्थित रहे ,जिन्होंने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए l अतिथियों ने मिट्टी के सुधार के लिए विशेष उपाय अपनाने की बात कही तथा क्षेत्र में अच्छे प्रकार के कृषि कार्य किए जाने के ऊपर  जोर दिया l इस अवसर पर डॉ बी पी सूत्रकार सहायक संचालक कृषि, डॉक्टर के के वेद सहायक संचालक कृषि, अशोक कुमार शर्मा तथा डॉ विजय कांत मिश्रा उपस्थित रहे l कार्यक्रम में श्री चितरंजन चौरसिया प्रगतिशील किसान भी उपस्थित रहे, जिन्होंने मृदा को स्वास्थ्य बनाने के लिए जैविक खेती की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया l कृषि विज्ञान केंद्र नौगांव के प्रमुख डॉ राजीव सिंह ने मृदा के स्वास्थ्य में उसकी  लवणीयता को समाप्त करने तथा रासायनिक दवाओं के इस्तेमाल को रोकने के ऊपर विशेष जोर दिया l डॉक्टर बी पी सूत्रकार सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी छतरपुर ने मृदा कटाव से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए उसके नियंत्रण के विभिन्न उपाय बताएं सभी प्रतिभागियों ने मृदा स्वास्थ्य सुधारने के ऊपर अपनाए जाने वाले उपायों को लागू करने का बचन भी लिया l जैसा कि सभी को विदित है कि छतरपुर जिला मध्य प्रदेश में देसी डिप्लोमा में प्रथम स्थान पर चल रहा है l सभी प्रतिभागी प्रमाण पत्र पाकर के बेहद प्रसन्न हुए ,जिसका काफी लंबे समय से इंतजार सभी को था l



No comments