आइसना पत्रकार संगठन बिजावर ईकाई द्वारा आयोजित पत्रकार संवाद सम्मेलन
आइसना पत्रकार संगठन बिजावर ईकाई द्वारा आयोजित पत्रकार संवाद सम्मेलन में प्रदेशाध्यक्ष श्री नवनीत जैन ( बंटी भैया ) एवं वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार रविन्द्र भास्कर जी के साथ बतौर अतिथि रूप में शामिल होकर प्रदेशभर के विभिन्न जिला ईकाईयों से आये पत्रकार बंधुओं सहित छतरपुर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को सम्बोधित किया है ।
पत्रकार संवाद सम्मेलन के दौरान श्रमजीवी पत्रकार संगठन के सक्रिय सदस्य / पदाधिकारी वरिष्ठ पत्रकार मेकूलाल अनुरागी जी पूर्व ब्लांक अध्यक्ष श्रमजीवी को आइसना गौरिहार ब्लांक अध्यक्ष , श्रमजीवी वरिष्ठ सदस्य पत्रकार दिनेश अहिरवार पनहारी को आइसना सदस्यता दिलाते हुए निवाडी जिले का जिला उपाध्यक्ष एवं अजय कुमार अहिरवार को पृथ्वीपुर ब्लांक अध्यक्ष प्रदेशाध्यक्ष जी की अनुशंसा पर नियुक्त किया है ।
No comments