कृषि अधिकारियों ने दलहन एवं तिलहन फसल का किया अवलोकन
लवकुशनगर में बुधवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन एवं तिलहन योजना अंतर्गत कृषक राजाराम सोनी एवं श्री खान की चना एवं सरसों फसल के प्रदर्शनों का अवलोकन उप संचालक कृषि श्री मनोज कश्यप एवं डॉ. सुरेश पटेल अनुविभागीय कृषि अधिकारी द्वारा किया गया। जिसमें संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के द्वारा चना की आर वी जी 202 एवं सरसों की आर वी एम -दो किस्म दी गई। फसल की स्थिति अच्छी स्थित है कृषक को चने में इल्ली लगने की स्थिति में ट्राई जो फास 20 ईसी 20 मिली. एवं सरसों में माहूं लगने की स्थिति में 17 एसएल की 15 मिलीलीटर मात्रा एक स्प्रे पंप की टंकी में डाल कर छिड़काव करने की तथा पाला पड़ने की स्थिति में खेत के चारों ओर मेड़ में धूमा करने की सलाह दी गई।
No comments