ads header

Breaking News

देशभर से छतरपुर शहर में इकट्ठे हुए किन्नरों ने बिखेरे जलवे !! !! कलश यात्रा निकालकर देश में अमन चैन शांति और आम जनता की खुशहाली के लिए की प्रार्थना !!

 देश और छतरपुर शहर में सुख शांति और कोरोना खत्म हो,  आम जनता पर कोई परेशानी न आये तथा जनता की खुशहाली के लिए किन्नरों ने शहर में निकाली कलश यात्रा, डाकखाना चौराहे पर स्थित मंदिरों में घंटा व मजार पर चादर चढ़ाकर की प्रार्थना, पूरे देश से इकट्ठे हुए हजारों किन्नर पहुंचे छतरपुर, किन्नरों ने छतरपुर में बिखेरे जलवे, डाकखाना चौराहा होते हुए महल तिराहा कोतवाली चौक बाजार बस स्टैंड पर निकाली गई कलश यात्रा, देखने वालों का उमड़ा जनसैलाब, डीजे की धुन पर जमकर थिरके किन्नर,





No comments