ads header

Breaking News

इन्दौर पुलिस द्वारा पुलिस अधिकारियों को दी गई भावभीनी विदाई

 इन्दौर - दिनांक 31 दिसम्बर 2021- पुलिस आयुक्त इंदौर कार्यालय के सभागार में आज दिनांक 31.12.2021 को इन्दौर पुलिस के 22 पुलिस अधिकारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। पुलिस आयुक्त इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के मार्गदर्शन में आयोजित इस समारोह में, अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, सहायक पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) इंदौर श्री अजय बाजपेयी, सहायक पुलिस आयुक्त (लाईन) इंदौर श्री हरिसिंह रघुवंषी, निज सहायक श्री सी.एस. पोरवाल, रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर की उपस्थिति में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधीकारीगण- उप पुलिस अधीक्षक श्री भंवरसिंह सिसौदिया, कार्य.निरी. श्री विरेन्द्र सिंह, कार्य.निरी. श्री बालकिशन, कार्य.निरी. श्री रविन्द्र भदौरियाा, उनि. श्री शिव स्वरूप सिंह परिहार, कार्य.उनि. श्री जय प्रकाश चौबे, कार्य.उनि श्री राकेश मिश्रा, सूबेदार (एम) श्री खेमसिंह जाटव, उनि (एम) श्री सैयद सादिक अली, सउनि श्री अब्दुल हमीद खान, सउनि श्री रामगोपाल दिखित, सउनि. छगनलाल स्वराष्ट्रीय, कार्य.सउनि. श्री राजपाल, कार्य.सउनि. श्री नरेश सिंह यादव, उनि. औंकार सिंह कुशवाह, सउनि. सुरेश सिंह चैहान, कार्य.सउनि. बालकिशन यादव, कार्य.सउनि. कैलाशचंद चौधरी, सउनि. राकेश त्रिवेदी, कार्य.उनि. शम्भूराम, प्र.आर. 830 संतोष कुमार शुक्ला, प्र.आर. 1970 नंदकिशोर सहित उनके परिजन तथा कार्यालयीन स्टाफ व अन्य पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 


कार्यक्रम के दौरान अति. पुलिस उपायुक्त मुख्यालय व उपस्थित अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों का शाल, श्रीफल व पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत करते हुए, उन्होने जो पुलिस विभाग में अपनी अभिन्न सेवाएं दी गयी है, उसके लिये धन्यवाद दिया गया तथा उनके भविष्य के लिये मंगल कामना की गयी। 


इस अवसर पर अति. पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने कहा कि सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, जीवन की इस नई पारी को अपने परिवार के साथ खूब हंसी खुशी के साथ गुजारें। साथ ही उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी को ये आश्वासन भी दिया कि, ये पुलिस परिवार अब भी उनका परिवार है, वे जब चाहे यहां आकर अपनी समस्याएं व अपने अनुभव आदि हमसे साझा कर सकते है और साथ ही अपनी उत्कृष्ठ सेवाओं व अनुभव के आधार पर अपने साथीगणों के मार्गदर्शक भी बन सकते है। उपस्थित सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अपनी सेवाओं के दौरान के अपने खट्टे-मीठे पलों कों सभी के साथ साझा किया गया और बड़े ही भाव विभोर हो अपने साथियों से विदाई ली। 


इस दौरान कार्यालयीन स्टाफ बहुत ही ज्यादा भावुक हो गया क्योकिं उनके बड़े बाबू - सूबेदार (एम) श्री खेम सिंह जाटव तथा उनि (एम) श्री सैयद सादिक अली आज इतने साल साथ रहने के बाद उनके बीच से जा रहे थे, सभी ने उनके आगामी जीवन को हंसी खुशी के साथ बिताने की शुभकामनाएं देते हुए, भावभीनी विदाई दी।






No comments