100 दिवस तक लंबित न रखे शिकायतें: कलेक्टर कलेक्टर की अध्यक्षता में टीएल बैठक सम्पन्न
कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को टीएल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुये कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें 100 दिवस से अधिक समय तक किसी भी हाल में लंबित न रखे। जितनी जल्दी हो सके तथ्यात्मक निराकरण करें तथा निराकरण संबंधी भविष्यात्मक उत्तर न डालें। शिकायतों का निराकरण एलवन पर ही करें।
कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि सभी शासकीय कार्यालय एवं बैंकों में रेम्प बनवाये। जिससे दिव्यांगों को चढ़ने-उतरने में दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर भी यह रेम्प बनाये जाने है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन का कार्य प्रमुखता से देखें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरतें। सभी अधिकारी एक-एक आंगनबाड़ी को गोद ले जिससे उसकी गुणवत्ता में सुधार हो सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि ऐसा ऑटोमेटिक प्लेटफॉर्म तैयार करें कि सभी शासकीय छोटी-छोटी सेवाओं का लाभ आमजन को बिना किसी दिक्कत के अविलंभ मिल सकें।
No comments