आज दिनांक 11 जनवरी 2021 को विकासखंड बिजावर के ग्राम गुलगंज में "आप की सरकार आपके साथ " कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में राजस्व ,कृषि, पंचायत, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ,जिसमें कृषि विभाग की ओर से डॉक्टर बी पी सूत्रकार सहायक संचालक कृषि एवं अनुविभागीय कृषि अधिकारी बिजावर ने उपस्थित होकर विभागीय योजनाओं की जानकारियां दी l जिसके अंतर्गत मिट्टी का परीक्षण, स्प्रिंकलर , ड्रिप, सिंचाई पाइप ,स्प्रेयर प्रदाय ,बलराम तालाब की जानकारी दी l वैज्ञानिक तरीके से कृषि करने के लिए बीज का उपचार ,लाइन में बुवाई तथा पौध संरक्षण के उपाय अपनाने पर जोर दिया ,जिससे किसानों को अधिक से अधिक उत्पादन मिल सके और कृषि को लाभ का धंधा बनाया जा सके । कार्यक्रम में बिजावर विकासखंड के प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अभिलाष पटेल, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी वासुदेव पाठक, आर के गोस्वामी उपस्थित रहे l कार्यक्रम में संचालन का काम श्री आर के गोस्वामी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ने किया । कैंप में एसडीएम बिजावर तथा तहसीलदार बिजावर की उपस्थिति में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में बड़ी मात्रा में कृषि साहित्य का निशुल्क वितरण किया गया । कार्यक्रम में आए विभिन्न प्रकार की मांगों / समस्याओं के संबंध में निराकरण की कार्यवाही की गई । वर्तमान में ओलावृष्टि तथा वर्षा के कारण फसलों में हुए नुकसान के लिए सर्वे टीम के गठन की जानकारी किसानों को दी गई । किसानों को आश्वस्त किया गया कि सर्वे अनुसार नुकसान की भरपाई नियमानुसार शासन द्वारा की जावेगी ।
No comments