आज दिनांक 19 जनवरी 2022 को ग्राम ईसानगर अंतर्गत डाले गए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन
आज दिनांक 19 जनवरी 2022 को ग्राम ईसानगर अंतर्गत डाले गए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन योजना के अंतर्गत अरहर का प्रदर्शन डाला गया जिसका सत्यापन एवं अवलोकन डॉक्टर बी पी सूत्रकार एसडीओ कृषि, श्री एस पी कारपेंटर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी छतरपुर तथा श्री पी डी मिश्रा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ईशानगर के द्वारा किया गया l कृषक श्री वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इसकी बुवाई हमने जुलाई माह में पानी बरसने के पूर्व की थी , उसके बाद आज हमारी फसल की स्थिति सामने दिख रही है l अरहर को समय से काटने के लिए किसान को सलाह दी गई l साथ ही साथ डाले गए सरसों मिनी किट के प्रदर्शन का भी अवलोकन किया गया l क्षेत्र में शीतकालीन वर्षा से फसलों में अच्छा सुधार देखा गया l किसान ने ग्रीष्मकालीन मूंग लगाने की भी सलाह ली ।
No comments