आज दिनांक 8 जनवरी 2021 को विकासखंड बड़ामलहरा के ग्राम भगवा में "आप की सरकार आपके साथ "
कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ,जिसमें कृषि विभाग की ओर से डॉक्टर बी पी सूत्रकार सहायक संचालक एवं अनुविभागीय कृषि अधिकारी बिजावर ने उपस्थित होकर विभागीययोजनाओं की जानकारियां दी l जिसके अंतर्गत मिट्टी का परीक्षण, स्प्रिंकलर , ड्रिप, सिंचाई पाइप ,स्प्रेयर प्रदाय ,बलराम तालाब, बायोगैस संयंत्र की स्थापना की जानकारी दी l कार्यक्रम में बड़ा मलहरा विकासखंड के प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जेपी मनिया, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार जैन, मिजाजी लाल विश्वकर्मा ,आजाद वेद मिर्जा, आर एस अहिरवार , आत्मा परियोजना के श्री नारायण सिंह सेंगर उपस्थित रहे l कार्यक्रम में देसी डिप्लोमा करने की जानकारी भी जनमानस के बीच प्रसारित की गई l कार्यक्रम में बड़ी मात्रा में कृषि साहित्य का निशुल्क वितरण किया गया
No comments