ads header

Breaking News

कलेक्टर ने ग्राम मुंगवारी एवं डिकौली में वर्षा से खराब हुई फसलों का जायजा लिया

 छतरपुर लौटने के मार्ग के वर्षा से प्रभावित खेतों की फसलों का जायजा लिया

--------

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सोमवार बड़ामलहरा तहसील के वर्षा से क्षतिग्रस्त हुई फसलों का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम डिकौली एवं मुंगवारी में कृषकों के खेतों का अवलोकन किया। उन्होंने  ग्राम डिकौली के कृषक हरीओम के खेत में क्षतिग्रस्त फसलों का मुआयना किया। खेत मे गेंहू एवं सरसों की फसल बोई गई थी। निरीक्षण में क्षेत्रीय राजस्व अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि खराब हुई फसलों की क्षति के आंकलन के लिए जिले में टीम द्वारा सर्वे की कार्यवाही शुरू की गई है। तदुपरांत छतरपुर लौटने के मार्गों पर वर्षा से प्रभावित खेतों में फसलों का जायजा लिया।






No comments