रंजिशन युवक की चचेरे भाइयों ने की नृशंस हत्या
छतरपुर। बड़ामलहरा पुलिस अनुभाग के ग्राम हलावनी मे दूध देने जाते वक्त युवक को रास्ते मे रोक कर मकान विवाद को लेकर रंजिश रखने वाले रिश्ते के चचेरे भाइयों ने मिलकर उसकी कुल्हाड़ी से नृशंस हत्या कर दी। घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी बड़ामलहरा आर आर साहू अस्पताल पहुंचे जहाँ उन्होंने चौकी प्रभारी घुवारा वीरेंद्र परस्ते से म्रतक के पिता के रिपोर्ट व कथन लेते हुए प्रकरण पंजीबद्ध करने के निर्देश तथा म्रतक के परिजनों को हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने का आश्वासन दिया ।
Post Comment
No comments