ads header

Breaking News

पं. गणेश प्रसाद मिश्र खेल परिसर धवर्रा में ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन सम्पन्न:

 पं. गणेश प्रसाद मिश्र खेल परिसर धवर्रा में आयोजित ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन समारोह सानंद संपन्न हो गया। दो जनवरी से प्रारंभ इस समारोह में 24 गाँवों की टीमों ने भाग लिया। आज विजेता टीम श्यावरी (मऊरानीपुर) रही। उपविजेता टीम नयागांव(मऊ सहानियां) रही।पूरे क्षेत्र से भारी जन सैलाब ने क्रिकेट का आनंद उठाया।

     समापन समारोह में मुख्य अतिथि पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की सचिव श्रीमती आशा रावत रहीं एवं उमाशंकर मिश्र (क्षेत्रीय समाजसेवी मुढारी) रहे।

       सभी खिलाड़ियों को पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की ओर से एक एक टी-शर्ट, कंबल देकर पुरस्कृत किया गया । विजेता टीम व कप्तान को स्मृति चिन्ह में गणेश जी की मूर्ति प्रदान की गईं।

इस पन्द्रह दिवसीय समारोह से खेल परिसर धवर्रा में हलचल रही। स्थानीय खेल प्रतिभाओं का निखार हुआ व अनुशासन देखने मिला। वहीं खिलाड़ियों ने दद्दाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व आशीर्वाद ग्रहण किया।पहली बार इस खेल परिसर में स्व. रामकृष्ण मिश्र स्मृति में यह आयोजन संपन्न हुआ ।







No comments