ads header

Breaking News

कोरोना महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए पुलिस लाइन छतरपुर में तैयार किए गए अस्पताल का उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा किया गया

 पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री अनिल शर्मा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक राज सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में पुलिस लाइन ,छतरपुर में 20 बेड का सर्वसुविधायुक्त पुलिस अस्पताल तैयार किया गया है यह अस्पताल कोरोना महामारी के तीसरी लहर के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखकर जनसहयोग से तैयार किया गया है।  पुलिस विभाग के शासकीय सेवक कोरोना से संक्रमित होते हैं तो उनका इलाज इस अस्पताल में किया जाने का प्रबंध किया गया है एवं कोरोना से संक्रमित पुलिस स्टाफ आइसोलेशन के दौरान अस्पताल में रहेंगे, इस हेतु अस्पताल में एक डॉक्टर एवं एक कंपाउंडर 24 घंटे मौजूद रहेंगे। 


अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा उपकरण:-


10 फोल्डिंग हॉस्पिटल बेड विद रेलिंग,

10 बेड साइड ट्रॉली,

10 फूड टेबल ,

10 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर,

 5  व्हील चेयर,

 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,

 पल्स ऑक्सीमीटर, नेबुलाइजर, थर्मामीटर ,एयर सप्लीमेंट,पॉट चेयर ,बीपी अपरचर ,यूरिन पॉट ,आईवी राड 

मास्क एवं सैनिटाइजर, पीवीपी किट


उपलब्ध सुविधाये


1. सामान्य मौसमी बीमारियों के इलाज हेतु मुफ्त दवाइयां

2. ब्लड प्रेशर की मशीन, 

3. ECG मशीन,

4. शुगर लेवल जांच

5. भाप लेने के लिए वेपराइजर मशीन,

6. मरीजों का टेंपरेचर नोट करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मशीन

7. बच्चों की बीमारी से संबंधित समस्त  आवश्यक दवाइयां

8. अन्य आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं 

पुलिस विभाग के शासकीय सेवकों के लिए मुफ्त जुटाई गई है ।


अस्पताल का मरम्मत कार्य एवं आवश्यक चिकित्सीय उपकरण की व्यवस्था के पी चौरसिया फाउंडेशन की मदद से की गई है।


 यह अस्पताल  कोरोना संक्रमण के बाद भी लगातार अपनी सेवायें जारी रखेगा, जिसमें पैथोलॉजी लैब एवं अन्य सुविधाओं का विस्तार की भी योजना है।


अस्पताल का शुभारंभ दिनांक 17 जनवरी 2022 से पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री अनिल शर्मा द्वारा किया गया, उद्घाटन के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय श्री विवेक राज सिंह, कलेक्टर महोदय श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह , डीएसपी अजाक श्री शशांक जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री विजय पथोरिया , रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल , के पी  फाउंडेशन के श्री राजू शर्मा, श्री भंवर सिंह राठौर अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।








No comments